शाहजहाँपुर। कांशीराम कालोनी की सैकड़ों महिलाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन।
शाहजहाँपुर। जय दुर्गा वाहिनी सेवा सिमित मंडल की महिलाओं ने खिरनी बाग रामलीला मैदान के सामने बैठकर नारेबाजी करते हुए प्रमुख मांगों का मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कई बार गरीब महिलाएं आवास के लिए भटक रही है। अधिकारियों को इस आशय के मांग की गई कि हम महिलाएं गरीब लोग को आवास दिया जाए महिलाओं ने आरोप लगाया अपात्र लोगों को पैसा लेकर आवास आवंटित किए गए और पात्र इधर उधर भटक रहे है।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बताया काशीराम कॉलोनी में अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करके लोगों ने जमीनों को घेर रखा है। काशीराम कॉलोनी में अतिक्रमण नगर निगम की जमीन पर तेजी से बढ़ रहा है। जिस पर प्रशासन के द्वारा कारवाई की जाए। काशीराम कॉलोनी में विगत 11 साल से कोई भी मरम्मत कार्य जैसे पुताई विद्यालय सीवर लाइन लैट्रिन टैंक सफाई कोई कार्य नहीं किया गया जिसकी वजह से कॉलोनी में भीषण गंदगी व्याप्त है। जिससे वहां के निवासी आए दिन बीमार रहते हैं वह बीमारियां फैल रही हैं।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर