Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। स्वामी दीपांकर जी महाराज भी श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल

    .......... कर्म को प्रधान मान कर मानव मात्र को कर्म करना चाहिये

    देवबंद। कैलाशपुरम कॉलोनी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन कथा वाचक आचार्य विनय प्रकाश तिवारी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अपने यक्ष मे किसी का अभिमान रहने नही दिया। ठाकुर जी ने कर्म को प्रधान मान कर मानव मात्र को कर्म करना चाहिये उसी कर्म का ही उसे फल मिलता है। 

    स्वामी दीपांकर जी महाराज को कृष्ण का चित्र भेंट कर सम्मान करते आयोजक 

    कहा कि कर्म हीन व्यक्ति अपने जीवन मे उन्नति नही कर पाता साथ ही गिरिराज का पावन चरित्र वर्णन किया गया तथा गिरिराज को 56 भोग अर्पित करके प्रसाद स्वरूप सभी श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। कथा के मुख्य यजमान दीपक वर्मा व श्रीमती नीना वर्मा ने बडी श्रद्धा से गिरिराज पूजन किया। कथा मे महाकालेश्वर ज्ञान मंदिर पीठाधीश्वर स्वंामी दिपांकर जी पहुंचे तथा कथा आयोजकों द्वारा स्वामी दीपंकर जी महाराज को श्री कृष्ण का चित्र भेंट कर सम्मान किया गया। 

     कथा में मौजूद श्रद्धालूगण

    कथा के दौरान नितिन गुप्ता, लकी वर्मा, अंशुल वर्मा, अंशुल वर्मा, सीटू सैनी,संदीप वर्मा, मोहित कुमार, अर्जुन वर्मा, सरदार बलदीप सिंह, रवि होरा,ललित वर्मा, चंद्रदीप सिंह, राजेश अनेजा, अनुज चैधरी, पंकज गोयल, अजय सौरभ, विक्रांत शर्मा, सिद्धार्थ वर्मा, नीना वर्मा, कविता वर्मा, संध्या गुप्ता, प्रीति गर्ग, दर्शना, सीमा वर्मा, अंगद गुप्ता आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालु महिला एवं बच्चे शामिल रहे।

    शिबली इकबाल

    Initiate News Agency (INA), देवबंद

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.