कानपुर। विधायक ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया।
कानपुर। छात्र-छात्राओं पर सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा रहा है बड़े बुजुर्गों ने कहा है विद्या रूपी धन एक ऐसा धन है जो बांटने से बढ़ता है कम नहीं होता बच्चे परिवार का देश प्रदेश का नाम ऊंचा करें इसके लिए सरकार नए-नए स्ट्रोक दे रही है! बच्चे हमारे देश का नाम रोशन करें इस कार्य के लिए उत्तर प्रदेश सरकार छात्र छात्राओं को शिक्षा की ओर एक कदम बढ़ाने का मौका तो दे रही है।
लेकिन कितने छात्र सरकार की दी हुई सुविधाओं को आगे तक ले जाकर देश का नाम रोशन करते हैं यह तो समय बताएगा इसी प्रकरण में जनता आई टी आई कोयला नगर में छात्रों को मुख्य अतिथि मोहित सोनकर (राहुल बच्चा) विधायक एवं पार्षद सौरभ तिवारी के द्वारा टेबलेट वितरण किया गया जिसमें कि प्रबंधक बीएल कुरील प्रधानाचार्य अमित कुमार , मयंक वर्मा ,अनिल कुमार ,अभिनव बेदी राजेंद्र प्रसाद ,लक्ष्मी नारायण प्रशांत कुमार ,हनी भाई ,सनी, देवा पैंथर आदि लोग मौजूद रहे।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर