पलवल। हाई वोल्टेज तार टूटने से युवक की मौत।
पलवल। जटोला गांव से बाईक पर ड्यूटी पर जा रहे एक सिक्योरिटी गार्ड पर हाई वोल्टेज की तार टूटकर गिर गई और करंट लगने से मौत युवक की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने असावटी- ततारपुर मार्ग पर जाम लगा दिया घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रसासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची फिर भी कई घंटे तक जाम लगा रहा।
असावटी- ततारपुर मार्ग पर जाम लगाते ये गुस्साए लोग जटोला गाँव ओर आस-पास के निवाशी है जो मृतक सुनील के शव को सड़क पर मांग कर रहे हैं कि उनके परिवार से एक नोकरी और बच्चों के पालन पोषण के लिए उचित उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं यह हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हुआ जब सुनील बाइक पर दूधोला ड्यूटी के लिए जा रहा था तो गाँव से बाहर निकलते ही असावटी ततारपुत मार्ग पर है वोल्टेज बिजली की तार टूटकर सुनील के ऊपर गिर गई और करंट से आग लगकर मोके पर ही मौत हो गई ग्रामीणों ने पुलिस को मौके से शव को नहीं उठाने दिया। ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति रोष व्याप्त है उनका कहना है कि पिछले 3 चार दिन से यह तार स्पार्किंग कर रहा था लेकिन बिजली विभाग ने उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ है ।
हादसे की सूचना मिलते के बाद पलवल एसडीएम वैशाली सिंह और बिजली विभाग के ऐसई जोगिंदर हुड्डा मोके पर पहुंचे और परिजनों को परिजनों को अस्वाशन दिया कि परिवार को उचित मुआवजा ओर एक सदस्य को योग्यता के आधार पर बिजली विभाग में नोकरी दी जाएगी साथ ही विभाग के जिन कर्मचारियों की इस मामले में लापरवाही है उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और जाम को खोला गया जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल के जिला अस्पताल भेजा
ऋषि भारद्वाज
Initiate News Agency (INA), पलवल