Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    पलवल। पुलिस ने पेट्रोल पंप की लूट का किया खुलासा

    पलवल। चांदहट थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों द्वारा दो पेट्रोल पंपो की गई लूटपाट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने दो लूटेरों को काबू कर लिया जबकि एक आरोपी फिलहाल फरार है। जिसकी गिरफतारी के प्रयास लगातार जारी हैं।

                                                             यशपाल खटाना, डीएसपी पलवल

    डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि सात-आठ मई को अलग-अलग पेट्रोल पंप से अज्ञात लुटेरों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मी से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसमें पहली घटना अमरपुर स्थित पेट्रोल पंप से सेल्समैन धर्मेंद्र निवासी फरीदा यूपी से अज्ञात आरोपियों ने हथियारों के बल पर नौ हजार आठ सौ दस (९८१०) रुपये की नगदी को लूट कर फरार हो गए थे। दूसरी घटना मे आरोपीयान द्वारा श्री श्याम पेट्रोल पंप अलीगढ़ रोड पलवल केजीपी से कट्टे की नोक पर छत्तीस हजार सात सौ तीस (३६७३०) की नकदी को लूट लिया गया था। जिस संबंध में अमन गोयल पुत्र राकेश गोयल निवासी पलवल की शिकायत पर थाना चांदहट में लूट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज तथा साइंटिफिक तरीकों का इस्तेमाल करते हुए वारदात में संलिप्त एक आरोपी मनीष पुत्र रामकिशन निवासी गांव खेडला थाना चांदहट को गत दिनांक गयारह मई को किठवाडी के पास से गिरफतार किया। जिसकी निशानदेही के आधार पर वारदात में शामिल दूसरे आरोपी दीपक पुत्र कमल उर्फ टेक चंद निवासी भंबू का नंगला थाना चांदहट को गाजियाबाद यूपी से गिरफतार किया। दोनों आरोपियों ने गहन पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने अपने एक अन्य तीसरे आरोपी के साथ मिलकर दोनों वारदातों को अंजाम दिया। इसके बाद उन्होंने टप्पल यूपी में भी पेट्रोल पंप पर लाखों रुपए की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल आरोपियों को बरामदगी व तीसरे साथी के बारे में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

    ऋषि भारद्वाज

    Initiate News Agency (INA), पलवल 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.