देवबंद। हिंदू देवी देवताओं पर टिप्पणी करने वाले जाएंगे जेलः पंडित सतेंद्र
देवबंद। श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने कहा कि हिंदू देवी देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने और उन पर तरह तरह के जोक्स (चुटकुले) बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कराकर उन्हें जेल भिजवाने का काम किया जाएगा।शनिवार को जारी बयान में पंडित सतेंद्र शर्मा ने कहा कि हिंदू देवी देवताओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है।
साथ ही उनके नाम पर चुटकुले बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है। जिससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के गलत कृत्य करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी और उन्हें सलाखों के पीछे भिजवाया जाएगा। पंडित सतेंद्र शर्मा ने कहा कि सभी को चाहिए कि वह हिंदू देवी देवताओं का सम्मान करें और उन पर किसी प्रकार की गलत टिप्पणी न करें। ऐसे करने वालों को सबक सिखाएंगे।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद