नालंदा\बिहार। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (कराटे) ने सोजल ने जीता कांस्य पदक।
नालंदा\बिहार। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021- 22 के अंतर्गत कराटे प्रतियोगिता में पहली बार नालंदा जिला के तीन खिलाड़ियों का पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी टीम में चयन हुआ।
इस प्रतियोगिता में कराटे खेल को पहली बार शामिल किया गया था और नालंदा के बेटा सोजल कुमार खड्गी ने पुरुष एकल कुमिते (-75 के.जी) भार वर्ग में राज्य के लिए कांस्य पदक जीतकर देशभर में जिला एवं राज्य को मान बढ़ाने का काम किया वहीं जिले की बेटी दिव्यानी कुमारी एवं प्रियंका कुमारी ने भी महिला टीम काता स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करने में पीछे नहीं रही हलांकि वह मेडल हासिल करने में चूक गए सोजल कुमार खड्गी बिहार के पहले पुरुष कराटे खिलाड़ी है।
जिन्होंने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (कराटे) में पहली बार पदक हासिल किया है। सोजल कुमार खड्गी के कोच क्योशी संजय कुमार खड्गी ने बताया कि यह प्रतियोगिता बेंगलुरु के जैन यूनिवर्सिटी में 30 अप्रैल से 2 मई तक आयोजन हुआ था। इस प्रतियोगिता में देशभर के 190 से भी ज्यादा यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें करीब एक हजार से ज्यादा प्रतिभागी रहे ।
ऋषिकेश
Initiate News Agency (INA), नालंदा, बिहार