देवबंद। शादी के लिए सामान खरीदने के लिए जा रहे बुजूर्ग से अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट देकर की 50 हजार की ठगी।
......... पुलिस का डर दिखाकर ऐठ लिए रूपये
देवबंद। शादी के लिए सामान खरीदने जा रहे बुजूर्ग से ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जहां लिफ्ट देने के बहाने आरोपी ने पहले वृद्ध को बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद पुलिस का खौफ दिखाकर सरेराह 50 हजार रूपये ठग लिए और बुजूर्ग को थोडी दूर जाकर छोड दिया। पीडित ने इस मामले में बाइक सवार के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही करते हुऐ रूपये वापस दिलाने की मांग की है।
![]() |
ठगी का शिकार पीडित वृद्ध इश्तियाक |
पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है।कोतवाली क्षेत्र के गांव इबादुल्लापुर निवासी इश्तियाक पुत्र इब्राहिम अपने गांव से ई-रिक्शा से देवबंद आये थे। उन्हे शादी में देने के लिए सामान खरीदना था। जिसके लिए वह 50 हजार रूपये लेकर आये थे। पीडित ने बताया कि जब वह शास्त्री चैक पर ई-रिक्शा से उतर कर पैदल बाजार की और जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक सवार आया और कहने लगा कि आप पैदल क्यों जा रहे हो बाइक पर बैठ लो मै भी बाजार ही जा रहा हूँ छोड दूंगा। जिस पर विश्वास कर वह बाइक पर बैठ गया। बताया कि सुभाष चैक पर बाइक सवार बोला कि आगे पुलिस की चैकिंग है अगर आपके पास पैसे है तो मुझे दे दो और आगे चलकर वापस ले लेना नही तो पुलिस पैसे छीन लेगी। डर की वजह से उन्होने अपने पास रखे 50 हजार रूपये बाइक सवार के हाथ में दे दिए। कुछ दूर आगे जाकर बहाने से उसने बाइक सवार उतार दिया और फरार हो गया। उक्त मामले में रेलवे पुलिस चैकी प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटना की जांच कराई जा रही है तथा सीसीटीवी कैमरे की मदद से ठगी करने वाले युवक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद