Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बिजनौर। गौशाला निर्माण को पालिका बोर्ड ने दी हरी झंडी, गांव रसूलपुर में 40 पशुओ को रोकने के लिए पशुशाला का जल्द निर्माण शुरू कराया जाएगा।

    बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण आवारा पशुओं के उत्थान के लिए बनाई जाने वाली गौशाला निर्माण को पालिका बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। करीब 30 लाख की लागत से गांव रसूलपुर में 40 पशुओ को रोकने के लिए पशुशाला का जल्द निर्माण शुरू कराया जाएगा।

    सुभाष कुमार इयो नगर पालिका धामपुर

    जानकारी के अनुसार पालिका कार्यालय स्थित चेयरमैन राजू गुप्ता के कार्यालय में आयोजित आकस्मिक बैठक में कान्हा गौशाला स्थल का निर्माण करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। बताया जाता है कि करीब 30 लाख की लागत से बनने वाले गौशाला में बाउंड्री वाल, टिन सेट, पशु चर, भूसा बैंक, केयरटेकर रूम, पानी के लिए समरसेबल व विद्युत कनेक्शन भी लिया जाएगा। इस दौरान पालिका सभासद ने बैठक में नगर की ठप पड़ी सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए सुधार की चेतावनी दी। 

    राजू गुप्ता धामपुर पालिका अध्यक्ष

    अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार के संचालन व चेयरमैन की अध्यक्षता में आयोजित वही धामपुर चेयरमैन राजू गुप्ता ने मछली बाजार में लगने वाली फल की औरत को नगर से बाहर निकालने के लिए आज नोटिस जारी कर आए हैं उन्होंने दो टूक कहा यदि 15 दिन के भीतर मछली बाजार से फल की मंडी नहीं गई तो बुलडोजर चलवा कर फल की मंडे को तोड़ दिया जाएगा और फल आरटीओ के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी बैठक में अकाउंटेड सुनील कुमार, सभासद तरुण बिश्नोई बबली बाल्मीकि, जसप्रीत सिंह रॉकी, जितेंद्र गोयल, सुरेंद्र बॉबी, राकेश चौधरी, भूपेंद्र सैनी, प्रमोद अग्रवाल, अफसर कुरेशी, दानिश, हैदर अली आदि सभासद मौजूद रहे।

    दिनेश कुमार प्रजापति 

    Initiate News Agency (INA), धामपुर जनपद बिजनौर

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.