सम्भल। थाने में तैनात सिपाही 25 दिन से लापता।
सम्भल। थाने में तैनात शामली जिले का एक सिपाही करीब 25 दिन से लापता है। सिपाही के घर पर भी पहुंचने के बाद सिपाही के भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सिपाही के लापता होने का मामला थाना गुन्नौर का है। जहां तैनात सिपाही शक्ति सिंह 8 मार्च से लापता है। सिपाही का मोबाइल भी आफ है। लापता सिपाही का भाई दीपक कुमार आज उसे देखने गुन्नौर पहुंचा। जहां से उसके लापता होने और घर भी न पहुंचने की जानकारी देते हुए उसने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल