बलिया। मेकअप आर्टिस्ट को मिला ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2022
बलिया। बड़ी खबर बलिया से है जहां, बलिया की बेटी नेहा खान को मुंबई में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के हांथो एशिया एक्सीलेंस ग्लोबल अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया।
अवार्ड लेकर बलिया पहुंची नेहा खान ने बताया कि ये सम्मान उन्हें पूरे उत्तर प्रदेश में बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर दिया गया है। नेहा खान नें कहा कि इससे पहले 2019 मे बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर, के हाथों देकर हमें सम्मानित किया गया था। और मुझे खुशी है कि एक बार फिर 2022 का एशिया का एक्सीलेंट टैलेंट ग्लोबल अवार्ड को फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के हाथों अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। नेहा खान से जब पूछा गया कि पुरुष प्रधान देश मे महिलाओं को बुलंदी पर पहुचने के लिए कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। तो नेहा खान ने कहा कि महिलाओं के लिए बुलन्दियों और कामयाबी हासिल करना मुश्किल तो जरूर होता है, पर असंभव नहीं।
नेहा खान अवार्डेड ब्यूटीशियन
नेहा खान ने कहा कि मै खासतौर से मैं उन महिलाओं से कहूंगी जो काम के लिए घर से निकलने में ही घबराती हैं उन्हें घबराना नहीं चाहिए। बल्कि विपरीत परिस्थिति में भी अपनी कड़ी मेहनत और लगन से काम करें तो कामयाबी ज़रूर मिलती है। नेहा खान ने कहा कि मैं स्वयं पांच बहनों को लेकर पिता के स्वर्गवास के बाद कड़ी मेहनत और पूरी निष्ठा से 12 साल से काम करती आ रही हूं, और मेरी कड़ी मेहनत का ही नतीजा ही है की सम्मान अवार्ड के रूप में आज आपके सामने है।
सैय्यद आसिफ़ हुसैन जै़दी
Initiate News Agency (INA), बलिया