कानपुर। कोरोना काल अप्रैल 2020 से बंद सीसीए,फ्रीज डीए व अन्य भत्ते बहाल करे सरकार:-राजाभरत
कानपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में आहूत की गई बर्चुअल बैठक में परिषद के पदाधिकारियों ने सरकार से अपनी न्यायपरक माँगों के लिए एक सुर में आवाज बुलंद की। परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में अप्रैल 2020 से सीसीए बंद कर दिया गया था, डीए लगभग दो वर्ष का फ्रीज कर दिया गया था, कई भत्ते समाप्त कर दिए गए थे, की बहाली उत्तर प्रदेश सरकार के बजट में होनी चाहिए।
कर्मचारियों के इलाज में खर्च धनराशि का भुगतान चिकित्सा प्रतिपूर्ति के मद में बजट के अभाव में भुगतान न किए जाने की भी समस्या का संज्ञान प्रदेश सरकार को लेना चाहिए। बर्चुअल बैठक में सुरेश यादव, आदित्य, विनोद दीक्षित, ए एन द्विवेदी, कोमल सिंह, रणधीर सिंह, हरीश श्रीवास्तव, प्रत्यूष द्विवेदी, धर्मेन्द्र अवस्थी, मनीष शर्मा, जितेन्द्र केसरवानी, अविनाश दीक्षित, संजय तिवारी, प्रमोद पटेल, शिव कुमार, जितेंद्र पाल, मनीष गौतम, जसकरन सिंह, मंजूरानी कुशवाहा, चन्द्रा बौनाल, आर के पालीवाल, देवेन्द्र विष्ट, नरेन्द्र, अजय द्विवेदी, राम स्वरूप, आनंद, श्याम सिंह, सुरेन्द्र सिंह गौर, पारस नाथ, एस एम जेड नकवी, जितेन्द्र मिश्रा, विकास अस्थाना, संतोष तिवारी,अटल बिहारी पाल, शिशिर अस्थाना, नरेन्द्र तिवारी, कृष्ण कुमार मिश्रा, पी के मिश्रा, अजय चंदेल, राजीव शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, जय प्रकाश शुक्ला, अब्दुल लईक खाँ, राकेश तिवारी, योगेन्द्र कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, मनोज झा, श्याम करन यादव, अमित श्रीवास्तव, राजेश पाल, दिलीप सैनी, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, अभय मिश्रा, आर के त्रिपाठी, साहब सरताज, सुखेन्द्र यादव, उमा शंकर यादव, आलोक यादव,आशीष मिश्रा आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित हुये।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर