Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    नालंदा\बिहार। आर्मी की बहाली को लेकर छात्रों ने किया सरमेरा बिहटा सड़क को जाम, 1 घंटे जाम रहने के बावजूद घटनास्थल पर नहीं पहुंची पुलिस।

    नालंदा\बिहार। लगातार रोजगार को लेकर सरकार हमेशा बैकफुट पर रही है यही आलम है कि हमारे देश में बेरोजगार युवाओं की तादाद बढ़ती ही जा रही है। बावजूद सरकार रोजगार की बात कहते नहीं थकती है इसी बेरोजगारी के कुनबे के दर्द को आगे बढ़ाते हुए रविवार के अहले सुबह आक्रोशित छात्रों ने सरमेरा बिहटा स्टेट हाईवे 78 को 1 घंटे तक जाम कर हंगामा किया। 

    हंगामा करने वाले छात्रों में हवनपूरा, रामपुर, भंडारी जगतनंदनपुर के छात्र शामिल हैं। आक्रोशित छात्रों ने बताया कि पिछले कई महीनों से लगातार आर्मी की बहाली नहीं निकलने से छात्रों में मायूसी देखी जा रही है,जबकि छात्रों के तरफ से आर्मी की बहाली को लेकर लगातार तैयारियां की जा रही है। लेकिन हाल ही नहीं निकलने के कारण तैयारियां धरी की धरी रह जा रही है,हालांकि बीपीएससी की परीक्षा को देखते हुए छात्रों में थोड़ा नरमी भी देखी गई। यही कारण रहा कि आक्रोशित छात्रों ने 1 घंटे के अंदर ही जाम को हटा दिया। हालांकि पुलिस ने 1 घंटों तक जाम रहने के बावजूद घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई। छात्रों ने केंद्र की सरकार और राज्य की सरकार से रोजगार की मांग करते हुए कहा कि दोनों सरकार हम छात्रों के भविष्य को देखते हुए जल्दी आर्मी समेत कई रोजगार की वैकेंसी निकालें ताकि हम युवा बेरोजगार को काम मिल सके।

    ऋषिकेश 

    Initiate News Agency (INA), नालंदा, बिहार

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.