बिजनौर। 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी मुरादाबाद पुलिस नहीं लगा सकी गुमशुदा निपेंद्र का पता
.......... निपेंद्र के परिजन मुरादाबाद भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल चौहान से मिले
बिजनौर। धामपुर निवासी निपेंद्र के परिजन भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल चौहान से मिले राजपाल ने हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन निपेंद्र के परिजनों को उसी की पत्नी पर हत्या कराने का शक आज उनके परिजनों ने बताया मुरादाबाद पुलिस के सामने निपेंद्र की पत्नी ने कबूला गुनाह कर लिया है।
लेकिन जब तक निपेंद्र की डेड बॉडी उसकी पत्नी की निशानदेही पर नहीं मिल जाती तब तक कहना ठीक नहीं होगा। वही इस संबंध में जब जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान से बात की तो उन्होंने बताया मेरी मुरादाबाद एसपी सिटी एसएसपी से बात हुई है।
पुलिस बहुत जल्द ही खुलासा करेगी कुछ और आरोपी जो अभी फरार बताए जा रहे हैं उनकी धरपकड़ में जुटी है गुमशुदा निपेंद्र की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
दिनेश कुमार प्रजापति
Initiate News Agency (INA), धामपुर जनपद बिजनौर