लहरपुर\सीतापुर। विद्युत पोल पर पेड़ गिरने से बिजली गुल, 18 घंटे से उपभोक्ता परेशान।
लहरपुर\सीतापुर। शनिवार अचानक मौसम में आए बदलाव के चलते तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने जहां मौसम को सुहाना कर दिया, वही आंधी के कारण स्थानीय पावर हाउस के सामने पेड़ के विद्युत पोल पर गिर जाने से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की लाइट गुल हो गई।
ज्ञातव्य है कि कल शनिवार रात लगभग 10:00 बजे तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, वहीं स्थानीय पावर हाउस के सामने लगा आम का विशालकाय पेड़ विद्युत पोल पर गिर गया जिसके चलते नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की लाइट गुल हो गई। समाचार लिखे जाने तक लगभग 18 घंटे से लगातार नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता लाइट गुल हो जाने के कारण मोबाइल चार्जिंग को भी तरस रहे हैं। विद्युत विभाग गिरे हुए खम्भों एवं टूटे तारों को दुरुस्त करने के प्रयास में लगा है। विद्युत विभाग के अनुसार लाइट कब तक सामान्य होगी यह बता पाना मुश्किल है।
शाबान अली
Initiate News Agency (INA), तम्बौर/सीतापुर