Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    लखीमपुर खीरी। 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत : कुलदीप सक्सेना

    लखीमपुर खीरी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं  जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिकसेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 मई को आयोजित होने वाली "राष्ट्रीय लोकअदालत” के सम्बन्ध में  कुलदीप सक्सेना, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय कीअध्यक्षता में एवं कर्णिका अवध,  जिला सचिवसचिव,  प्राधिकरण,  के संचालन में आजप्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय के विश्राम कक्ष में आवश्यकविचार-विमर्श एवं दिशा-निर्देश हेतु बैठक आहूत की गयी।


    बैठक में  पवन कुमार शुक्ला, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय-प्रथम, स्नेहा नेगी, अपन प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय-तृतीय, प्रभारी महिला थानाध्यक्ष  कंचन सिंह उपस्थित रहे।राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होने वाले प्री-लिटिगेशन वादों के सम्बन्ध में आमजनता के मध्य समुचित प्रसार-प्रसार कराने हेतु भी कहा गया।

    शाहनवाज गौरी

    Initiate News Agency (INA), लखीमपुर खीरी

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.