देवबंद। 12 दिन से गांव की बिजली गुल रहने से गुस्सायें लोगों ने मुख्य बिजली घर पर किया हंगामा।
........... मंगलवार को ग्रामीणों ने विद्यूत विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुऐ नारेबाजी
देवबंद। मंगलवार को पिछले 12 दिनो गांव में बिजली न आने से गुस्सायें ग्रामीणों ने नगर के मुख्य बिजली घर पर हगांमा करते हुऐ प्रर्दशन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग की शिकायत करने पर अभद्रव्यवहार करने का आरोप लगाया। बताया कि 12 दिनो से बिजली की सप्लाई बंद है, जिसके चलते गर्मी में लोगों का जीना दूभर हो गया है।
![]() |
बिजली न आने से गुस्साये ग्र्रामीण बिजली घर पर प्रर्दशन करते हुए |
देवबंद क्षेत्र के कुरलकी व महतौली गांव के ग्रामीणों ने सांपला रोड स्थित बडे बिजली घर कार्यालय पर विभाग के खिलाफ नारे बाजी की। ग्रामीणो ने बताया कि पडौस के गांव नगलीनूर फीडर से उनके गांव में बिजली सप्लाई होती है लेकिन लगभग 12 दिनो से उनके गांव में बिजली नही आ रही है। जब भी वह फोन करते है तो विद्यूत कर्मी उनके साथ अभद्रव्यवहार करते है। ग्रामीणों ने फीडर बदलवाने की मांग की है। प्रर्दशन के दौरान ग्राम प्रधान सिकंदर, पंकज कुमार, सुनील, मनोज, रमेश, सुभाष, पदम, योगेन्द्र कुमार, सुपिन्दर, भवंर सिंह, विनोद कुमार रीतिक धीमान आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद