गाजीपुर। कारोबारी के साथ हुई लूट का खुलासा, 1 गिरफ्तार।
गाजीपुर। जहां भांवरकोल थाना पुलिस ने बीते दिनों पाताल गंगा सब्जी मंडी में कारोबारी के साथ हुई लूट की घटना का पर्दाफाश कर दिया।
सोमवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वर्ता में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह फंदे में आए लुटेरा शुभम राय को मीडिया के समक्ष पेश किया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के पास से लूट के रुपए के साथ ही तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बुलेट बाइक बरामद किया गया। तीन अन्य लुटेरों की तलाश जारी है।
राम बदन सिंह पुलिस अधीक्षक
उन्होंने बताया कि बीते 25 अप्रैल की शाम भांवरकोल थाना क्षेत्र के पताल गंगा सब्जी मंडी में मौजूद क्षेत्र के महेशपुर निवासी थोक सब्जी व्यवसायी सबीउल्लाह उर्फ शीबू को गोली मारकर चार बदमाश करीब ढाई लाख रखा रुपयो से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे।
महताब आलम
Initiate News Agency (INA), ग़ाज़ीपुर