नालंदा\बिहार। बिहार शरीफ़ के श्रम कल्याण मैदान में विकास मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री, सांसद व MLC ने किया।
नालंदा\बिहार। ज़िला मुख्यालय बिहार शरीफ़ के श्रमकल्याण मैदान में विकास मेला सह डीजनीलैंड का उद्घाटन बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं MLC रीना देवी ने किया। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने पत्रकारों को बताया कि मेला में लघु उद्योग द्वार उत्पादित वस्तुओं की बिक्री सह प्रदर्शनी की व्यवस्था की गई है।
![]() |
श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार |
शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों एवं कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह मेला का आयोजित किया गया है। जिसमें लोगों को मार्केटिंग का प्लेटफार्म दिया गया है। वहीं, RJD द्वारा आयोजित इफ़्तार पार्टी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह कोई राजनीतिक आयोजन नहीं था, आपसी सौहार्द के लिए इस प्रकार के आयोजन होते रहते हैं, हम लोग जाते रहते हैं ऐसी कोई बात नहीं है. तेज प्रताप यादव के दावों पर कहा वो जाने हमें मालूम नहीं है। ऐसे इस तरह के आयोजक में जाना आना कोई राजनीतिक मायने नहीं लगाना चाहिए।
ऋषिकेश
Initiate News Agency (INA), नालंदा, बिहार