शाहजहाँपुर। जसमीत साहनी को "डॉक्टरेट" (Dr.) की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया गया।
........... तमिलनाडु की यूनिवर्सिटी में बजा शहीदों की नगरी शाहजहांपुर का डंका
शाहजहाँपुर। शहीदों की नगरी की गूंज कल तमिलनाडु के शहर कोयम्बटूर में सुनाई दी। दून इंटरनैशनल स्कूल के डायरेक्टर व लेखक जसमीत साहनी को तमिलनाडु की जी.एच.पी यूनिवर्सिटी में "डॉक्टरेट" ( Dr. ) की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया।
ये उपाधि उन्हे साइकॉलजी के क्षेत्र में यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. मैनुएल, मद्रास हाई कोर्ट के आर्बिट्रेटर एस. सिद्धार्थन, पूर्व जज ए.जे मुरुगुनाथम, पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस तमिलनाडु के. रामाचंद्र, डॉ. अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट केरल के डायरेक्ट विल्लट कोरेया, वक्फ काउंसिल चेयरमैन नौशाद आदि की उपस्थिति में प्रदान की गई। जसमीत साहनी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता व अपने गुरुजनों को दिया।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर