श्रावस्ती। जिले में संचालित BSNL के 18 टावर के बिजली कनेक्शन काटे गए।
श्रावस्ती। सरकारी क्षेत्र की संचार कम्पनी बीएसएनएल इन दिनों भयंकर आर्थिक तंगी से जूझ रही है आलम यह है कि बिजली विभाग ने बिल बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बिजली विभाग की टीम ने भिनगा में लगे बीएसएनएल टावर पर लगभग 8.50 लाख रुपये बिल बकाया होने पर जिलेभर में लगाए गए बीएसएनएल के सभी 18 टावर के कनेक्शन काट दिये है।
कनेक्शन काटे जाने से बीएसएनएल की मोबाइल व लैंडलाइन सेवा ठप हो गई साथ ही DM- SP सहित अन्य अधिकारियों से नही हो पा रहा संपर्क और नेटवर्क न होने से कलेक्ट्रेट स्थित NIC का कामकाज भी बाधित हो गया बिना नेटवर्क के मोबाइल खिलौना बनकर रह गए है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह बिल पिछले करीब एक साल से भी ज़्यादा समय से बकाया चल रहे है लेकिन ना ही बिजली विभाग और ना ही बीएसएनएल के अधिकारियों ने ध्यान दिया।
आई एन ए हरदोई डेस्क