कानपुर। नवरत्नो ने डुबोया अखिलेश का टाइटैनिक:कवल जीत मानू
कानपुर। 2022 चुनाव मे सपा की हार के मुख्य कारण है अखिलेश के सलाहकार। यह वह लोग है जो अपने ग्रह जनपद मे अपना बूथ हार गए। कार्यकर्ता को अखिलेश से मिलने नही देते थे। जिन लोगो ने महनत की, करोना काल जनता की मदद की। महंगाई, बेरोजगारी मुद्दा लेकर सड़क मे प्रदर्शन किया। अपनी विधानसभा मे निरंतर जनता के बीच रहे ऐसे प्रत्याशियों का टिकट कटवा कर 'बाजरा" लेकर टिकट बाटे। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा प्रदेश सचिव कवलजीत सिंह मानू ने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने का मन बना लिया है।
कवलजीत सिह मानू ने कहा कि बड़े बडे पूंजीपति अखिलेश यादव को अपने चुंगल में फंसाये हुए हैं जो जमीनी सच्चाई है अखिलेश यादव को पता नहीं चलने देते जिसका परिणाम 2022 के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बन पाए। आगे कहा कि विधानसभा 2022 में चुनाव में चारों सीट एवं बूथ हारने वाले सुनील साजन को दोबारा एमएलसी टिकट दे दिया। इसी तरह 2022 के प्रत्याशियों का टिकट वितरण किया गया । इसलिए समाजवादी पार्टी से मेरा मनोबल टूट गया और मैंने भाजपा में जाने का मन बना दिया। भाजपा की सदस्यता लेकर सिख समुदाय की सेवा कर सकूं।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर