संभल। अवैध कब्जे हटाने के प्रशासन के अभियान के बीच एक युवक ने परिवार समेत सुसाइड की दी वार्निंग।
संभल। गुन्नौर थाना के कस्बा बबराला का है जहां प्रशासन सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटा रहा है.जहां एक खेत को प्रशासन ने पालिथिन के कबाड़ के प्लांट लगाने को चयनित किया है.वहीं खेत को अपना दादलाई होने का दाबा करने वाले युवक हनुमान यादव ने एसडीएम पर उसके दादलाई खेत पर कब्जे का आरोप लगाया है आरोप के अनुसार खेत को बचाने को एसडीएम भारी धनराशि मांग रहे हैं वहीं उसने अपने 5 लाख रुपए वापस दिलाने की मांग की है। जहां एसडीएम और युवक के बीच हुई बात का आडिओ वायरल हो रहा। वहीं युवक ने सोमवार को तहसील परिसर में परिवार समेत सुसाइड की वार्निंग दी है।
![]() |
हनुमान यादव आरोप लगाने वाला युवक |
मामले एसडीएम रामकेश धामा ने युवक का सरकारी जमीन पर कब्जा बताया है उन्होंने कहा कि उक्त स्थान पर कबाड़ पौलिथिन के निस्तारण का प्लांट लगाया जाएगा।
![]() |
रामकेश धामा एसडीएम गुन्नौर |
युवक के सभी आरोपों को एसडीएम ने झूठा बताया है तथा कहा कि युवक और आडिओ वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल