देवबंद। पानी में मिलाई दवा, स्प्रे करने से एक लाख रुपये की सब्जी खराब
........... रंजिशन ट्यूबवैल की होदी के पानी में दवा मिलाने का पीडित ने तीन लोगों पर लगाया आरोप
देवबंद। असदपुर करंजाली गांव के एक किसान ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। किसान का आरोप है कि उक्त लोगों ने रंजिशन ट्यूबवैल की होदी के पानी में हानिकारक दवा मिला दी। जिसका छिड़काव करने पर उसकी करीब एक लाख रुपये कीमत की सब्जी खराब हो गई। कोतवाली क्षेत्र के असदपुर करंजाली गांव निवासी छोटा ने तहरीर में बताया कि उसने ब्याज पर पैसा लेकर खेत में सब्जी उगाई थी। कुछ समय पूर्व पडोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने खेत की नाली को लेकर उसका विवाद हो गया था।
जिसका पुलिस ने फैसला करा दिया था। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते उक्त व्यक्ति ने अपने परिवार के दो सदस्यों के साथ मिलकर उसके ट्यूबवैल की होदी के पानी में हानिकारक दवा मिला दी। जिसका छिड़काव करने से उसकी करीब एक लाख कीमत की सब्जी खराब हो गई। छोटा ने पुलिस से पानी की जांच कराने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद