देवबंद। भाई के साथ मारपीट, विरोध पर बहनों को भी पीटा।
...... मोहल्ला खानकाह का मामला, तीन युवक व एक महिला पर मारपीट का आरोप
देवबंद। मोहल्ला खानकाह में गाली गलौज का विरोध करने पर तीन युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को घायल कर दिया। शोर की आवाज सुनकर दो बहनें बीच बचाव को आईं तो उक्त युवकों ने परिजन महिला के साथ मिलकर उनके साथ भी मारपीट की। घायल की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
मोहल्ला खानकाह निवासी शर्मा की पत्नी आशु ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि रविवार को बेटा प्रदीप पास में स्थित आग के बाग में गया था। जहां पहले से ही मौजूद पडोस के तीन युवक उसे देखते ही अकारण गाली गलौज करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। शोर की आवाज सुनकर जब बेटी प्रीति और सुनीता बीच बचाव को गईं तो उक्त युवकों ने अपनी एक परिजन महिला के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की और उन्हें जबरन घर में खींचने का प्रयास किया। आस पडोस के लोगों ने उन्हें बचाया। आशु ने पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद