कानपुर। विशाल अम्बेडकर चेतना रैली का आयोजन।
कानपुर। भारतीय दलित पैंथर संगठन के द्वारा कम्पनीबाग चौराहा नवाबगंज से विशाल अम्बेडकर चेतना रैली का आयोजन किया गया। रैली कम्पनी बाग चौराहे से प्रारम्भ होकर राजू पेट्रो पम्प स्वरूप, मधुराज नर्सिग होम, बकरमण्डी चुन्नीगंज, परेड, बड़ा चौराहा होते हुए नानाराव पार्क अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर समाप्त हुई। आये हुये लोगों को सम्बोधित करते हुए भारतीय दलित पैंथर के अध्यक्ष पैंथर धनीराम बौद्ध ने बताया कि अम्बेडकर चेतना रैली करने का उद्देश्य यह कि 14 अप्रैल को हम सबके मसीहा, मुक्तिदाता भारत रत्न परमपूज्य बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का जन्मोत्सव समारोह जो लगभग 40 वर्षों से लगातार मैकरावर्टगंज छोटी पार्क में होता चला आ रहा है इसको कैसे और भव्य बनाया जाये इसकी सफलता एवं जनचेतना जागृत करने के लिये इस रैली का आयोजन किया गया है। 14 अप्रैल को सामाजिक एवं बहुजन क्रान्ति के लिये सम्यक क्रान्ति का संकल्प लेने वाले परम आदरणीय माननीय स्वामी प्रसाद मौर्या जी पूर्व (कैबिनेट मंत्री) उ०प्र० सरकार मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पधार रहे हैं इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुखों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
इस बार उपरोक्त जन्मोत्सव समारोह में लगभग 10,000 लोग शिरकत करेगें अम्बेडकर विचार गोष्ठी के उपरान्त एक विशाल अम्बेडकर शोभा यात्रा जिसमें लगभग 500 चारपहिया व दो पहिया वाहन शामिल होंगे। जो मैकरावर्टगंज से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए नानाराव पार्क अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर समाप्त होगी।शफीक सिद्दीकी, डॉ० सुभाष चन्द्रा, कल्लू प्रसाद अम्बेडकर, राकेश राव, रामनरेश गौतम, राजेश कश्यप, मैइया दीन, महावीर कुरील, विनीत कुमार, जय कुमार, गुरू प्रसाद, अनुप कुमार, आशीष गुप्ता, उमेश पैंथर, विजय सागर, आकाश सिंह एडवोकेट, अनिल प्रजापति, परशुराम बौद्ध, अभिषेक कुमार, राम अदालत, श्याम सुन्दर, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार चक, विकास विश्वकर्मा, रंजीत निषाद, हसीन भाई, नौशाद, आरिफ, रोशन साहू, पप्पू यादव, वंशराज, देश राज निषाद, मनीषा पैंथर, मदीना बेगम, ऊषा, रोहित थापा, अभय यादव, दीपक शर्मा, गौतम चौबे, राहुल दिवाकर, भोला, संतोष पाण्डेय, सुनील कौशल, रवी कुमार, अशोक कुमार सिंह राहुल गौतम, ब्रजेश गौतम, आदि मौजूद रहे।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर