कानपुर। हमारा अस्पताल नान कोविड अस्पताल है:-मुख्य चिकित्सा अधीक्षक
कानपुर। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण देश के कई हिस्सों में अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर एक विकट स्थिति उभरकर सामने आई थी, ऐसी स्थिति जो देश में पहले कभी नहीं देखी गई। कई अस्पताल ऑक्सीजन की कमी की गुहार लगाते देखे गए, दूसरी ओर, मरीज़ों के परिजन और देखभाल करने वाले लोग ख़ाली ऑक्सीजन सिलिंडरों को भरवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर थे।
कोविड महामारी के दौर में मरीज़ों की मौत हो गई और मौतों का ज़िम्मेदार ऑक्सीजन की कमी को बताया। जिसके बाद सरकार ने युद्धस्तर पर सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन जनरेशन प्लांट की व्यवस्था का जिला अस्पताल यूएचएम में दो आक्सीजन प्लांट अपनी क्षमता के मुताबिक चल रहे है, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल निगम ने बताया कि हमारा अस्पताल नान कोविड अस्पताल है। लेकिन फिर भी अगर जरूरत पड़ी तो यंहा कोविड से निपटने के व्यापक इंतजाम है।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर
बाईट - डॉ अनिल निगम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, यूएचएम