शाहजहाँपुर। बाढ़ ग्रस्त एरिया में बन रहे मकान व गोदाम, आँख बंद कर बैठे अधिकारी.
................ शहर के बंकाघाट नदी किनारे बन गए मकान व गोदाम
शाहजहाँपुर। विनियमित क्षेत्र की अनदेखी के कारण बाढ़ ग्रस्त इलाकों में मकान व दुकान एवं गोदाम बन रहे है। इन सबके लिये कही न कही विनियमित क्षेत्र के अधिकारी जिम्मेदार है। शहर के बंका घाट पर नदी किनारे मकान दुकान व गोदाम बन रहे है।
अहम बात यह है कि लोगों ने नदी के समीप मकान गोदाम बनाकर खड़े कर लिए है। सोंचने बाली बात यह है कि जहां अबैध रूप से बाढ़ ग्रस्त इलाकों में प्लाटिंग हो रही है मकान गोदाम बन रहे है वही पर इंटरलॉकिंग व पक्की सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। महानगर के लोधीपुर, बंकाघाट, पक्कापुल, विसरात रोड़, हनुमतधाम, डेम्प रोड़ अजीजगंज आदि स्थानों पर नदी किनारे आवासीय प्लाटिंग की जा रही है।
प्रशासन ने नदी किनारे तक बनवा दी सड़क!!
एक ओर प्रशासन बाढ़ ग्रस्त इलाकों में मकान बनाना अबैध करार देती है और दूसरी ओर प्रशासन द्वारा ही ही डूब इलाकों में इंटरलॉकिंग व पक्की सड़क का निर्माण हो रहा है। जिससे लोगो लगातार नदी किनारे आवास एवं गोदाम बना रहे है। जबकि अभी कुछ दिनों पूर्व आई बाढ़ से इलाकों के मकान डूब गए थे तभी प्रशासन नही चेता है।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर