देवबंद। स्कूटी सवार ने सडक पर चल रहे लोगों को मारी टक्कर, तीन किशोर सहित आधा दर्जन से अधिक घायल
............ एक किशोर को गम्भीर हालत के चलते किया हायर सेंटर रेफर
देवबंद। गंगोह बाइपास स्थित उर्दू गेट पर स्कूटी सवार तीन किशोर हादसे का शिकार हो गए। अनियंत्रित हुई स्कूटी की चपेट में आकर चार राहगीर भी घायल हुए हैं। सभी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से नाजुक हालत के चलते एक किशोर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मोहल्ला किला निवासी दानिश का पुत्र असनात (14) चचेरे भाई हुसैन (12) व एक अन्य साथी के साथ स्कूटी पर देवबंद गंगोह बाइपास स्थित उर्दू गेट पर गए थे। बताया जाता है कि स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से गुजर रहे राहगीरों को टक्कर मारती हुई, सड़क किनारे बने फुटपॉथ पर चढ़ गई और दीवार से टकरा गई। हादसे में स्कूटी सवार तीनों किशोरों के अलावा खानकाह निवासी आजम व तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। जिन्हें लोगों ने उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां से एक किशोर को नाजुक हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलने पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नही है कोई प्रार्थना पत्र देता है तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद