पलवल। अनाथ युवती से किया दुष्कर्म
पलवल। गदपुरी थाना अंतर्गत शादी का झांसा देकर एक अनाथ युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। दुष्कर्म के दौरान लिए फोटो को वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल कर बार-बार दुष्कर्म किया। शादी का दबाब बनाने पर आरोपी युवती के पास पहुंचा और मारपीट की। गदपुरी थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। अभी तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
![]() |
धर्मचंद, थाना प्रभारी गदपुरी |
पलवल थाना प्रभारी धर्मचंद ने बताया कि एक 20 वर्षीय युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अनाथ है और पिछले 18 साल से एक आश्रम में रहती है। करीब एक डेढ साल पहले पलवल निवासी कुलदीप रजौरा से उसकी जान-पहचान हुई। कुलदीप से मोबाइल पर बात होने लगी और जान पहचान दोस्ती में बदल गई। कुलदीप ने शादी करने का वायदा किया। बीती 18 अप्रैल को कुलदीप ने फोन कर युवती को हुडा सेक्टर दो के मोड पर बुलाया और एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इससे पहले उसके जन्मदिन पर कुलदीप फरीदाबाद स्थित एक ओयो में ले गया और वहां दुष्कर्म कर अश्लील अवस्था में फोटो खींच लिए। आरोपी फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा। शादी का दबाब बनाने पर बीती 20 अप्रैल की रात 11 बजे आरोपी युवती के पास पहुंचा और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ऋषि भारद्वाज
Initiate News Agency (INA), पलवल