देवबंद। लाइसेंसी मीट विक्रेताओं ने एक व्यक्ति पर लगाया डरा धमकाकर पैसे मांगने का आरोप
............. कार्यवाही ने होने पर मीट विक्रेताओं ने दी हडताल पर रहने की चेतावनी
देवबंद। लाईसेंसी मीट विक्रेताओं ने पुलिस को तहरीर देकर मोहल्ला बड़जियाउलहक निवासी एक व्यक्ति पर डरा धमकाकर पैसे मांगने का आरोप लगाया है। विक्रेताओं ने उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई न होने तक हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी है। सभी मीट विक्रेताओं की दुकानें भी बंद रहीं।रविवार को लाईसेंसी मीट विक्रेता कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर मोहल्ला बड़जियाउलहक निवासी एक व्यक्ति पर डरा धमकाकर पैसे मांगने का आरोप लगाया।
बताया कि सभी दुकानदार लाईसेंसी मीट विक्रेता हैं और सरकार की शर्तों को पूरा करते हुए मीट बेचने का काम कर रहे हैं। आरोप है कि उक्त व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से हम लोगों को धमकाते हुए पैसों की मांग कर रहा है और मांग पूरी न होने पर लाईसेंस कैंसिल करा देने और दुकानों पर बुलडोजर चलवा देने की धमकी दे रहा है। मीट विक्रेताओं ने तहरीर में यह भी कहा कि जब तक उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती वह दुकानें बंद कर हड़ताल पर रहेंगे। तहरीर देने वालों में हाजी इमरान, जीशान, नासिर, खालिद, कफील, मसरूर, मतीन, दिलशाद, खालिद, नसीम, अकरम, शमशेर, जाहिद आदि मीट विक्रेता शामिल रहे।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद