धामपुर\बिजनौर। ग्रामीणों ने स्कूल में पशु बांधकर ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।
धामपुर\बिजनौर। धामपुर तहसील थाना शेरकोट क्षेत्र के ग्राम बाल किशनपुर में महादेव मंदिर के नाम से मंदिर परिसर में जगह बड़ी है जिसमें कुछ वर्षों पहले स्कूल के नाम दान दी गई थी उसके बाद खाली पड़ी जमीन में ग्राम पंचायत भवन बनाया जा रहा है जिसका ग्रामीणों ने आज जमकर विरोध किया और ग्राम प्रधान के खिलाफ हाय हाय के नारे भी लगाए।
ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना था ग्राम समाज की जमीन मंदिर परिसर के बराबर में भी पड़ी है यदि पंचायत घर बनाना है तो वहां भी बना सकते हैं लेकिन लेखपाल द्वारा पंचायत घर के लिए मंदिर परिसर में जगह चिन्हित की गई है जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा कार्य कराया जा रहा है जिसका ग्रामीणों ने आज जमकर विरोध किया और जमकर नारेबाजी की ग्रामीणों का कहना है हम 2 दिन पहले धामपुर उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर से भी मिलकर शिकायत की पत्र दे चुके हैं जिस पर धामपुर उप जिलाधिकारी ने जांच हेतु आदेश दिया था लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं हुई है।
![]() |
सुंदर सिंह शिकायतकर्ता |
ग्रामीणों ने बताया खाता संख्या 129 खसरा नंबर 224 रखवा 0 9480 है जो भूमि मंदिर महादेव के नाम से उपरोक्त है जिस पर प्रधान कीऔर काम जारी है जिसका हम विरोध कर रहे हैं वही मौके पर डायल 112 भी पहुंची और शेर को थाने से हल्का इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे स्कूल में बंधे पशुओं को ग्रामीणों द्वारा बाहर निकाला गया। शिकायत कर्ता सुंदर सिंह, विनीत कुमार, राजेंद्र सिंह, छोटे सिंह, हरपाल सिंह, रामलाल सिंह, राकेश कुमार, महेश कुमार, नरेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।
दिनेश कुमार प्रजापति
Initiate News Agency (INA), धामपुर जनपद बिजनौर