तम्बौर\सीतापुर। खाना बनाते समय लगी आग घर जलकर खाक
तम्बौर\सीतापुर। तम्बौर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरी बेहटा निवासी महीधर शुक्ला पुत्र राम भूषण के घर शाम लगभग साढ़े पांच बजे खाना बनाते समय चिंगारी लगने से आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों द्वारा 112 पर फ़ोन किया गया जिसके बाद तत्काल 5 मिनट मे पहुंची पीआरवी संख्या 1819 की टीम ग्रामीणों के साथ आग बुझाना शुरू किया। तब तक कुछ गृहस्थी जलकर राख हो गई थी।
पीड़ित ब्यक्ति द्वारा बताया गया कि पुलिस टीम और गांव वालों के सहयोग से गेहूं, साइकिल, इत्यादि काफी सामान बचा लिया गया।
शाबान अली
Initiate News Agency (INA), तम्बौर/सीतापुर