बलिया। निर्वाचित सदस्यों को महासंघ के अध्यक्ष अजय यादव ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
बलिया। नलकूप कालोनी स्थित संघ भवन में ट्यूबवेल टेक्निकल एम्पलाईज एसोसिएशन की जनपदीय इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन मंडलीय संयोजक एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष अभय नारायण मिश्र की देखरेख हुआ। जिसमें पर्यवेक्षक के रुप में गणेश मूर्ति श्रीवास्तव सहायक अभियंता चतुर्थ नलकूप खंड द्वितीय एवं चुनाव अधिकारी के रूप में राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अजय कुमार यादव मौजूद रहे।
जिसमें अगले वर्ष के लिए विजय प्रकाश तिवारी अध्यक्ष रमेश सिंह उपाध्यक्ष राजेश कुमार यादव सचिव धीरेंद्र कुमार यादव कोषाध्यक्ष कपूरचंद रामलीला गौरी राम संगठन मंत्री और देवेंद्र नाथ मिश्र सम प्रेषक के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए।
निर्वाचित सदस्यों को महासंघ के अध्यक्ष अजय यादव ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राजकुमार राव, विनोद कुमार, राम प्रकाश श्रीवास्तव, राजेंद्र वर्मा, धर्मेंद्र पांडेय, रविंद्र तिवारी, रामप्रवेश, मृत्युंजय सिंह, विनय, अमन ,प्रिंस ,एजाज अहमद, वेंकटेश चंद ,पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।
सैय्यद आसिफ़ हुसैन जै़दी
Initiate News Agency (INA), बलिया