शाहजहांपुर। प्रोजेक्ट वॉक थ्रू के अंतर्गत जनपद में पुलिस बल ने पार्कों, मैदानों व भीड़भाड़ इलाकों में पैदल मार्च किया
शाहजहांपुर। रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली के निर्देशानुसार एस0 आनंद पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में जनपद में 'प्रोजेक्ट वॉक थ्रू' चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर,संजीव कुमार बाजपेई, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण में, एवं समस्त क्षेत्राधिकारीयों के नेतृत्व में समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को पुलिस बल के साथ जनता में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से मॉर्निंग/ इवनिंग वॉक के अंतर्गत 01 सप्ताह का अभियान प्रोजेक्ट वॉक थ्रू चलाया जा रहा है।
प्रोजेक्ट वॉक थ्रू के अंतर्गत जनपद में संपूर्ण पुलिस बल की उपलब्धता दर्शाने एवं जनता में सुरक्षा की भावना उत्पन्न कराने के लिए दिनांक 30.03.22 से दिनांक 05.04.22 तक 01 सप्ताह के लिए मॉर्निंग/ इवनिंग वॉक के पार्कों मैदानों आदि भीड़भाड़ वाले बाजारों , मंदिरों, पूजा स्थलों, अन्य स्थान जहां पर भीड़ एकत्र होती है ऐसे स्थानों पर पुलिस बल की उपलब्धता के उद्देश्य से जनपदीय पुलिस द्वारा पैदल गस्त पुलिस पेट्रोलिंग पिकेट आदि किया जा रहा है। जिसमें पुलिस द्वारा मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक पर अपने घर से निकले सीनियर सिटीजंस संभ्रांत नागरिकों महिलाओं बच्चों आदि को सुरक्षित परिवेश में घूमने एवं टहलने की भावना को जागृत किया जा रहा है।
आज सरवनन टी एएसपी /क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा नगर क्षेत्र के शहीद पार्क/ ओसीएफ ग्राउंड /हनुमत धाम एवं अन्य स्थानों पर प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार/ प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली एवं अन्य पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया एवं मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से उन्हें सुरक्षित प्रवेश में घूमने टहलने के संबंध में वार्तालाप की गई। प्रोजेक्ट वॉक थ्रू के अंतर्गत जनपद के क्षेत्राधिकारियों/ प्रभारी निरीक्षको/ थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले पार्कों/ मैदानों भीड़भाड़ वाले बाजारों/ मंदिरों पूजा स्थलों एवं अन्य जहां पर भीड़ एकत्र होती है स्थानों पर निरंतर पैदल मार्च किया जा रहा है।
पुलिस महानिरीक्षक महोदय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे प्रोजेक्ट वॉक थ्रू के अंतर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा जनता को सुरक्षित परिवेश की भावना जागृत करने के लिए सीनियर सिटीजन एवं अन्य संभ्रांत नागरिकों महिलाओं द्वारा पुलिस को धन्यवाद व प्रशंसा की जा रही है।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर