देवबंद। पवित्र रमजान में आसमान छू रहें फलो के दाम
............... महंगाई के बावजूद सेहरी और इफ्तारी के सामान की जमकर खरीदारी कर रहे रोजेदार
देवबंद। पवित्र रजमान में बाजारों में सेहरी और इफ्तार के सामान की दुकाने सजी है। इफ्तार में इस्तेमाल होने वाले विशेष मेवे खजूर के अलावा फलों के कीमतों में इस बार भारी उछाल है। सेहरी के सामान के दाम भी आसमान छू रहे है। इससे रोजेदारों को इस बार सेहरी व इफ्तार के सामान की महंगे दामो में खरीदारी करनी पड रही है।
![]() |
फलो की दुकान से फल खरीदते हुए युवक |
मुकददस माह रमजान में इफ्तार के समय फलो की चाट न हो तो दस्तरखान की रौनक फीकी रहती है लेकिन इस साल फलो के दामों ने आसमान छू रखा है जिससे रोजेदारों को फल खरीदने मंे अपनी जेबें ढीली करने पड रही है। एमबीडी चैक पर फलों की दुकान करने वाले युनूस बताते है कि पिछले वर्ष की भांति वर्ष फलो के दामों में भारी उछाल है। बताया कि रोजेदारों का प्रमुख मेवा खजूर जहाँ 180-से 300 रूपये किलो, पपीता 30-40, केला 50-70 रूपये दर्जन, सेब 110-130 रूपये, अगूंर 100-120, खरबूजा 60 रूपये किलो तक बिक रहा है। उधर फलो की चाट का राजा अमरूद 80 से 100 रूपये किलो और आम 260 रूपये किलो तक बिक रहा है। इसके अलावा रोजेदारों को इस बार सेहरी के सामान के आलावा सब्जियं आदि भी महंगे दामो में खरीदने को मजबूर होना पड रहा है।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद