नालंदा\बिहार। राजस्थान की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्चना शर्मा को न्याय दिलाने के लिए बिहार शरीफ में डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च
नालंदा\बिहार। बिहारशरीफ के आईएमए भवन से डॉक्टरों द्वारा राजस्थान की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्चना शर्मा को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाली गयी।
कैंडल मार्च में आईएमए भवन से निकलकर हॉस्पिटल मोड़ पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने कैंडल जलाकर डॉ अर्चना शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कैंडल मार्च के माध्यम से डॉक्टरों ने पीड़ित परिवार समेत पूरे देश के डॉक्टरों के सुरक्षा की मांग करते हुए घटना की तीव्र निंदा की। दरअसल डॉ अर्चना ने एक महिला का डिलीवरी करवाया था और और वह बच नहीं सकी।
![]() |
डॉ कुमार अमरदीप नारायण सचिव इंडियन मेडिकल एसोसिएशन |
उसके बाद डॉ अर्चना के ऊपर 302 का केस दर्ज कर दिया गया। जिससे वह मानसिक तनाव में आ गयी और उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
ऋषिकेश
Initiate News Agency (INA), नालंदा\बिहार