देवबंद। खेत में काम कर रहे युवक पर जानलेवा हमला, घायल
देवबंद। नाथेपुर गांव में खेत में काम कर रहे युवक पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। घायल के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।नाथेपुर गांव निवासी यामीन ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि रविवार को बेटा मंसूर अली अपने खेत पर काम करने के लिए गया था। इसी दौरान वहां गांव निवासी तीन व्यक्ति भी पहुंचे और रंजिश के चलते गाली गलौज करने लगे।
विरोध किया तो उक्त लोगों ने बलकटी से उस पर हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। यामीन के मुताबिक वह पास के खेत में काम कर रहा था। शोर की आवाज सुनकर वहां पहुंचा तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद