मिश्रित\सीतापुर। दधीचि कुण्ड में नहाने गये युवक की डूबने से हुई मौत।
मिश्रित\सीतापुर। कस्बे के दधीच कुंड तीरथ में नहाने गए युवक की मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया। बताते चलें कस्बा दौलतपुर निवासी शरद वैश्य उम्र 40 वर्ष पुत्र रामधनी वैश्य सोमवार को महर्षि दधीच कुंड में स्नान करने गया हुआ था। नहाते वक्त अचानक उसी दधीचि कुण्ड के गहरे पानी में चला गया।
काफी समय तक जब शरद घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। और जानकारी मिलते ही परिवार के लोग दधीच कुंड पर पहुंचे और दधीच कुण्ड की सीढ़ियों पर रखे हुए देखकर शरद के कपड़ों की पहचान हुई आशंका हुई कि शरद कुंड के पानी में डूब गया। परिजनों की सूचना पर मिश्रिख कोतवाल राकेश कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने डूबे हुए युवक की तलाश शुरू कर दी पर उन्हें सफलता नहीं मिली फिर प्रशासन ने नैमिष से प्रतीक्षित गोताखोरों को बुलवाया गोताखोरों के कड़ी मशक्कत के बाद भी सफलता नहीं मिली काफी समय बाद शव पानी में उतरा कर ऊपर आ गया और फिर कुण्ड के बाहर निकाला गया।
संदीप चौरसिया
Initiate News Agency (INA), तहसील मिश्रिख, सीतापुर