कानपुर। सेन्ट्रल बैंक कराची खाना से लोकरों को तोड़कर आभूषण लूट जाने के विरोध में पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा।
कानपुर। उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री विनोद गुप्ता के नेतृत्व में सेंट्रल बैंक कराची खाना से 7 लोकरों को तोड़कर आभूषण लूट जाने के विरोध में पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा बताया कि थाना फीलखाना के अन्तर्गत सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया कराची खाना शाखा से 07 लोकर सीता गुप्ता, शकुन्तला देवी पोदार, पंकज गुप्ता, मांजू महाचार्या, वैभव महेश्वरी, मीना यादव. निर्मला तहल्यानी। लॉकरों को शातिराना तरह से तोड़कर इनमें रखी पीड़ितों की जीवन भर की जमा पूंजी, आभूषण करोड़ो रू/- की डकैती की गयी है। इस बैंक में लगभग 900 लॉकर है और लगभग अभी तक सिर्फ 150 लॉकर ही चेक किए गए।
अब तक की सबसे बड़ी डकैती की घटना सुरक्षा व्यवस्था पर कलंक है। इस घटना के बावजूद भी बैंक मे जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारियों पर अभी तक कोई प्रशासनिक कार्यवाही ना किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है बैंक अधिकारी कमलेश पांडे द्वारा तो पीड़ितों से यहाँ तक कहा गया कि जब राष्ट्रपति भवन पर हमला हो सकता है तो फिर ऐसी घटना होना कोई बड़ी बात नहीं हैं। इतनी बृहद् घटना के बावजूद आनन फानन मे शाखा प्रबंधक व लोकर इंचार्ज का तबादला कर उन्हें बचाना भी संदेह के घेरे में आता है। इतनी बड़ी घटना मे शाखा प्रबंधक से लेकर उक्त शाखा के पूरे स्टॉफ को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर मुकदमा कायम किया जाए| ज्ञापन के दौरान महामंत्री विनोद गुप्ता, राजेश शुक्ला, मणिकांत जैन टीकमचंद सेठिया प्रदीप गुप्ता आदि लोग उपस्थित हुए।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर