सम्भल। आजम खां की तरह शफीकुर्रहमान बर्क भी जाएंगे जेल : राजेश सिंघल
सम्भल। जामा मस्जिद में जल चढ़ने के बदले हजारों मुसलमानों का खून चढ़ने के बयान पर भाजपा नेता राजेश सिंघल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
![]() |
राजेश सिंघल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा यूपी वैस्ट |
बीजेपी के पश्चिम यूपी उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने कहा है कि आजम खां की तरह शफीकुर्रहमान बर्क भी जेल जाएंगे। बर्क प्रशासन को चुनौती न दें यूपी में योगी सरकार है इस तरह की बयानबाजी करने वालों के खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है। बर्क लगातार भड़काऊ बयान दे रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि शफीकुर्रहमान बर्क का खून बहने वाला बयान माहौल खराब करने वाला है बर्क लगातार इस तरह के बयान दे कर भड़काने का काम कर रहे हैं। राजेश सिंघल ने प्रशासन से शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि शफीकुर्रहमान बर्क के तालिबान को समर्थन वाले बयान पर राजेश सिंघल ने बर्क के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल