कासगंज। रहस्यमई आग।
कासगंज। जनपद कासगंज में एक अजीब मामला बीते 5 दिनों से देखने को मिल रहा है सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर में एक ग्रामीण के घर में बीते 5 दिनों से लगातार अचानक आग लग रही है जिससे घर मे आग चर्चा का विषय बना हुआ है।
![]() |
रूप सिंह , ग्रह स्वामी |
बतादें कि आग लगने का मामला सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर का है गांव रायपुर के रहने वाले रूप किशोर सोलंकी की माने तो उनके घर में बीते 5 दिन में लगभग 80 बार घर मे आग लग चुकी है, ग्रामीणों को घर के बाहर बाल्टी और टब में पानी लेकर बैठना पड़ता है, रूप किशोर का कहना है कि आग किसी भी समय घर मे जल उठती है, ग्रामीणों की नजर घर की रखवाली करने पर रहती है, कभी कपड़ो में तो कभी गेंहू की बोरी में अचानक से ग्रामीणों की आँखो के सामने आग लग जाती है, आग लगने को लेकर ग्रामीण दहशत में है, वहीं रहस्यमयी आग पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं जब मामले की जानकारी प्रशासन को दी गयी तो लेखपाल मौके पर जांच करने पहुंचे, इस दौरान अचानक ही घर में आग लेखपाल के सामने लग गयी, जिससे लेखपाल भी अचंभित रह गए, पूरे मामले को लेकर ग्रामणो ने प्रशासन से समस्या का समाधान करने की मांग की है।
अतुल यादव
Initiate News Agency (INA), कासगंज