कन्नौज। मेडिकल कालेज में मरीजों को दो सालो से अल्ट्रासाउंड व आपरेशन की सूविधाएं नही।
........... मरीजों के लिए कालेज सफेद हांथी बनकर खडा हुआ है।मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा।
कन्नौज। तिर्वा कस्वे में बना राजकीय मेडिकल कालेज को बने हुए करीब एक दसक से ज्यादा समय हो गया।कालेज में आने वाले मरीजों को अब भी पूर्ण सूविधाएं नही मिल पा रही।मरीजों को मेडिकल कालेज से बाहर निजी अस्पतालों में जांचे करवाने के लिए जाना पडता है।आने वाले मरीजों को किसी प्रकार से कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार ने वंहा पर सभी जांचो की सूविधाएं कराकर मशीने लगवा दी।
![]() |
प्राचार्य डाक्टर डीएस मार्तोलिया |
मगर कालेज में दो सालो से कोई रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर के साथ एनेस्थीसिया के डाक्टर न होने कारण वंहा पर जाने वाले मरीजों को अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन,एमआरआई की जांच के लिए भटकना पडता है।बिना जांच के ही मरीज बाहर निजी अस्पताल मे जाकर इलाज करा रहे।कालेज में एनेस्थीसिया डाक्टर न होने कारण वंहा पर मरीजों को आपरेशन की सूविधाएं भी नही मिल पा रही।कालेज की ओपीडी से लेकर इंमरजेंसी तक प्रतिदिन सैकडो मरीज आ रहे।जांचो की सूविधाएं न होने कारण डाक्टरों द्वारा उन्हें रेफर करना पड रहा।यह सब जानकर भी कालेज प्रशासन अंजान बना हुआ है।
रहीश खान
Initiate News Agency (INA), कन्नौज