कानपुर। नि:शुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर आयोजन, कमला हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन।
कानपुर। कमला हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन एवम नि:शुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का उद्घाटन अकबरपुर लोक सभा के सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने किया एवम महामण्डलेस्वर पनकी मन्दिर के बडे महन्त श्रीकृष्ण दास ने उपस्थित जन मानस को आशीर्वाद प्रदान किया।
नि:शुल्क स्वास्थ शिविर में 75 महिलाओं एवं पुरुषों का चेकप किया गया एवम उन लोगो को नि:शुल्क दवा प्रदान की गई। कमला हेल्थ केयर की डाइरेक्टर ज्योति दत्त ने बताया कि हमारे संस्थान की द्वितीय शाखा का शुभारंभ हुआ है और नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संदीप पांडेय के सहयोग से हमेशा ही आयोजित किये जाते है नि:शुल्क डेंगू मलेरिया की दवा एवम कोरोना काल मे दवा का नि:शुल्क वितरण किया जाता रहा है। और ये कार्य हमेशा चलता रहेगा क्षेत्र के लोगो की सेवा जारी रहेगी शिविर में डॉक्टर आर के सिंह डॉक्टर वीर बहादुर सिंह गजाला परवीन सोनाली बरनवाल रिया सिंह डॉक्टर सुरभि नेहा शुक्ला डी कुमार आदि डॉक्टर मौजूद रहे।
इस अवसर पर नीरज सिंह घनश्याम मिश्र रोहित यादव जितेंद्र सिंह आदित्य श्रीवास्तव मणिकांत बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर