देवबंद। रमजान माह में महंगाई से छुटकारा मिलने वाला नहीं।
देवबंद। रमजान माह में महंगाई से छुटकारा मिलने वाला नहीं है। सहरी में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले खजला, पापे और फैनी के दामों में इस बार भी बढ़ोतरी हुई। जिससे रोजेदारों पर अधिक बोझ पड़ेगा।
शनिवार-रविवार से आरंभ होने जा रहे पवित्र रमजान माह के लिए बाजारों में खजला, पापे और फैनी की दुकानें लगना शुरु हो गई हैं। लोग खरीदारी करने के लिए भी दुकानों पर जुट गए हैं। लेकिन महंगाई की मार झेल रहे लोगों को इस वर्ष भी महंगे सामान खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। सरसटा चौक पर सहरी के सामान की दुकान लगाने वाले मौ. गुलजार और बस स्टेंड रोड पर सहरी के सामान की दुकान लगाने वाले सबसे पुराने दुकानदार मुशर्रफ कुरैशी ने बताया कि घी और तेल आदि सामान के दाम बढ़ने के कारण सहरी का सामान भी महंगा हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष खजला 200 रुपये प्रति किलो था जबकि इस बार इसके दाम बढ़कर 260 रुपये हो गए हैं। फैनी पिछले साल 140-160 रुपये प्रति किलो बिकी जो इस बार 150 से 200 रुपये हो गई है। पापे के दाम भी पिछले वर्ष 80 रुपये थे जो इस बार 100-120 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। जबकि सेवंई 60 रुपये के स्थान पर 70 रूपये प्रति पैकिट और शीर माल 50 से 70 रुपये प्रति पैकिट हो गया है।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद