देवबंद। कलयुगी बेटे ने पिता को पीटा, तहरीर दी
देवबंद। मोहल्ला खानकाह निवासी गुलाम नबी ने पुलिस को तहरीर देकर बेटे पर ई-रिक्शा का किराया न देने तथा गाली गलौज का विरोध करने पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। गुलाम नबी ने पुलिस को बताया कि उसका गुर्दे की बीमारी का इलाज चल रहा है।
किसी तरह पैसे इकट्ठा कर उसने एक ई-रिक्शा खरीदी थी। बीमारी के चलते उसने बेटे को दो सौ रुपये प्रतिदिन रिक्शा को चलाने के लिए दी थी। आरोप है कि नशे का आदी होने के चलते वह रिक्शा का किराया नहीं दे रहा है। जब उसने पैसे न देने पर रिक्शा को वापस मांगा तो वह गाली गलौज करने लगा तथा उसके साथ मारपीट भी की। जिसमें वह घायल हो गया।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद