शाहजहांपुर। नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने दौड़ाई साइकिल।
शाहजहांपुर। साइकिल क्लब तथा मार्निंग वाकर्स एसोसियेशन के संयुक्त तत्वावधान में कैंट क्षेत्र में विशेष साइकिल राइडिंग का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व करते हुए नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने दस किलोमीटर साइकिल चलाई।इस अवसर पर उन्होने कहा कि "साइकिल नए युग की वाहक है, बदलते दौर में यही मानवता की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते आज विश्व के समस्त पुराने जल स्रोत सूख रहें है जंगल नष्ट हो रहे है, वन्य जीव जंतुओं के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। मानव ने अपने क्षुद्र स्वार्थों की प्रतिपूर्ति के चलते संपूर्ण धरती का आवरण प्रभावित कर दिया है। शोर मचाती गाडियां, कार्बन के अत्यधिक उत्सर्जन ने शांत चित्त आनंद के आदर्श को हमसे दूर कर दिया है। साइकिल न केवल व्यायाम से जुड़ी है वरन इसके साथ एक समृद्ध दर्शन है, यह दर्शन हमे सुख पूर्वक सौ वर्ष के जीवन तथा प्रकृति से इतना ही लेना जितना निर्वाह हेतु आवश्यक है सिखाता है।
आइए हम सब साइकिल के प्रति आभार व्यक्त करे और नई पीढ़ी को जीवन के वास्तविक मूल्यो का अहसास करवाए। साइकिल क्लब के जनरल सेक्रेटरी डॉ. विकास पांडे ने कहा कि अत्यधिक भोग विलास की लिप्सा ने मानव को प्रकृति की सुरम्य छटा से दूर रखा हुआ है लेकिन उसे भूलना नहीं चाहिए कि संसाधनों का भोग असंभव है बल्कि सच यह है कि संसधानो का भोग करते करते व्यक्ति का शरीर स्वयं ही भुगत जाता है भारतीय मनीषियों ने प्राकृतिक जीवन शैली के ही वरन की नसीहत दी है। मार्निंग वाकर्स एसोसियेशन के अंब्रीश शुक्ला ने बताया कि शाहजहांपुर शहर गंगा बेसिन में अवस्थित है जिसकी वजह से यहां न केवल प्राकृतिक सौंदर्य भरपूर है बल्कि प्राण वायु की अधिकता हमेशा से बनी रही, ताजा फलों, सब्जियों, शुद्ध जल से भरपूर जिले में जन्म लेना ईश्वरीय आशीर्वाद है, हम सबको इसके प्रति प्रकृति के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करनी चाहिए तथा शहर और जिले की इस विशिष्ट की रक्षा हेतु संकल्प लेना चाहिए।राइड प्रारंभ होने से पूर्व नगर निगम आयुक्त संतोष शर्मा का स्वागत दो छोटी बच्चियों आराध्या तथा अवन्या ने किया तथा क्लब अध्यक्ष गजेंद्र गंगवार ने सभी राइडर्स से उनका परिचय करवाया। राइड कैंट स्थित आर्मी गेट से शुरू होकर मऊ खालसा,वसूलिया होते हुए मोहमद्दी रोड तक, दस किमी की आयोजित की गई थी। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य सरदार राजू बग्गा, डॉ. आलोक दीक्षित, सुनील गुप्ता, राजेश्वर पाठक, विक्की सहगल, विशाल पांडे, आरिफ खान, राइड कैप्टन सुमित प्रसाद, शोभित वर्मा, ऋषभ वर्मा, ध्रुव सक्सेना, हरीश बजाज आदि उपस्थित थे। सफल राइड के समापन पर डॉ. विकास खुराना ने सभी का आभार व्यक्त किया।
फ़ैयाज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA) , शाहजहाँपुर