देवबंद। मुगलकालीन समय से विशेष पहचान रखा है मंदिर जल्द शूरू होगा जीर्णोद्धार।
............ श्रद्धालूओं की आस्था का केन्द्र है देवबंद का श्री बूढे बाबा मन्दिर
देवबंद। मुगलकालीन समय से अपनी विशेष पहचान रखने वाले नगर के अत्यंत प्राचीन श्री बूढे बाबा मन्दिर में जीर्णोद्धार का कार्य जल्द शूरू किया जाएगा। यह मन्दिर बहुत ही प्राचीन है और श्रद्धालूओं की आस्था का केन्द्र है।श्री बूढे बाबा मन्दिर नगर के बीचो बीच सर्राफा बाजार में स्थित है मन्दिर के विषय में मान्यता है कि जो भी श्रद्धालू सच्चे मन से 40 दिनो तक इस मन्दिर में दीया जला देता है उसकी सभी मनोकामनाऐं पूरी हो जाती है।
![]() |
मुगलकालीन प्राचीन मंदिर श्री बूढे बाबा मन्दिर |
इस पौराणिक मन्दिर की देखभाल यहं का मित्तल परिवार हमेशा से करता रहा है अभी भी इस मन्दिर की जिम्मेदारी इसी परिवार पर है। श्री बूढे बाबा मन्दिर ट्रस्ट (रजि0) के अध्यक्ष नरेश मित्तल ने बताया कि मुगलकालीन समय से मन्दिर की पहचान है उस दौर से मन्दिर की देखरेख एंव अन्य कार्य मित्तल परिवार के द्वारा किया जाता रहा है। उन्होने बताया कि मन्दिर ट्रस्ट द्वारा नगर के लोगों के द्वारा सहयोग लेकर मन्दिर के जीर्णोद्धार का कार्य जल्द ही प्रारंभ कराया जायेगा। श्री बुढे बाबा मन्दिर में 100 साल से भी अधिक पुराना पीपल का पेड आज भी उसकी पौराणिकता को दर्शाता है मन्दिर प्रांगण मं जल्द ही अनेक धार्मिक आयोजन किये जायेगें।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद