सम्भल। स्पेशली मदरसे में राष्ट्रगान के गायन पर ऐतराज
सम्भल। सरकारी मदरसे के हैड मास्टर को स्पेशली मदरसे में राष्ट्रगान के गायन पर ऐतराज है। मास्टर साहब सशर्त,मदरसे में राष्ट्रगान के पक्षधर हैं।
![]() |
मौलाना मौहम्मद मियां, हैड मास्टर, मदरसा सिराज उल उलूम, सम्भल |
ये हैड मास्टर हैं सम्भल के सरकारी मदरसा सिराज उल उलूम के हैडमास्टर मौलाना मौहम्मद मियां है। नए सत्र में मदरसों में राष्ट्रगान गायन का सरकार का आदेश मियां को पसंद नहीं आ रहा है। हैडमास्टर मौलाना मौहम्मद मियां का कहना है कि स्पेशली मदरसों में राष्ट्रगान का आदेश मदरसों पर थोपने जैसा है। हैड मास्टर का साफ कहना है कि दूसरे कौमी इदायरों पर भी सरकार इस आदेश को लागू करें तब वे मदरसे में राष्ट्रगान की इजाजत देंगे। फिलहाल मतलब साफ है कि हैड मास्टर मौलाना मौहम्मद मियां अपने मदरसे में तब ही गवाएंगे, जब सभी धर्म़ों के स्कूलों में आदेश लागू कर दिया जाएगा। सरकारी मदरसे के हैड मास्टर का ये बयान जहां सरकार के आदेश की अवहेलना है। वहीं मदरसों में एम टैट ट्रेंड शिक्षकों की नियुक्ति को वे बढ़िया बताते हुए कहते हैं इससे मदरसों की तालीम में फर्क आएगा।
उवैस दानिश
Initiate News Agency (INA), सम्भल