देवबंद। 9 अप्रेल को होने वाले एमएलसी चुनाव की तैयारी में जूटा प्रशासन
देवबंद। विधानसभा चुनाव के सकुशल संपन्न हो जाने के बाद अब प्रशासन आगामी 9 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किए गए चुनाव पर्यवेक्षक ने शनिवार को देवबंद पहुंचकर एमएलसी चुनाव की तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को चुनाव निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधान परिषद चुनाव (एमएलसी) को लेकर चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किए गए, पर्यवेक्षक मानवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को देवबंद पहुंचकर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जनपदों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए हैं।
![]() |
गेस्ट हाउस में आगामी चुनाव के लिए रणनीति बनाते अधिकारी |
लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस पर आयोजित बैठक में पर्यवेक्षक मानवेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह 9 अप्रैल से पूर्व अपने जनपदों के सभी पोलिंग बूथों का भौतिक सत्यापन अवश्य कर लें। कहा की जिस मतदेय स्थल पर कोई कमी नजर आए उसे तुरंत दूर कराया जाए। उन्होंने चुनाव आयोग के नियमों को ध्यान में रखकर चुनाव की सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल करने को निर्देशित किया। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि जनपद में 10 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं। देवबंद व नागल में खंड विकास कार्यालयों में मतदेय स्थल का चयन हुआ है। मतदेय स्थलों पर जल्द ही निरीक्षण कर वहां सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करा ली जाएंगी। बैठक में सहारनपुर के सीडीओ विजय कुमार, शामली के एडीएम (ई) संतोष कुमार सिंह व मुजफ्फरनगर के एडीएम (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर आदि मौजूद रहे।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद